IGEE

Institute of Generation Education & Empowerment 

संस्थान गत १० वर्षों से शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है. शिक्षा के साथ समूल विकास की अवधारणा को स्थापित कर हम लोगों को प्रशिक्षित और उत्तरदायी बनाने का कार्य कर रहें हैं. आपसी सहभागिता और सशक्तिकरण के साथ एक नये विकसित भारत का निर्माण करने के लिए छोटे लेकिन महत्वपूर्ण लक्ष्यों के साथ कार्य कर रहें हैं. वर्तमान में संस्थान अपने कार्य क्षेत्रों में परिवर्तन कर कुछ नये उद्देश्यों के साथ पुनर्गठित किया जा रहा है.

अगर हम अपनी आने वाली पीढी को एक समृद्ध और शांत समाज देना चाहते हैं तो हम सब को मिलकर एक प्रयास करना होगा अन्यथा अपने बच्चों के लिए एक शांत और समृद्ध समाज की कल्पना कैसे कर पायेंगें. यदि आपके समाज में कुछ लोग संसाधनों की कमी के कारण अपराध की दुनिया में कदम रखतें हैं तो बताइये क्या आपके बच्चे कल सुरक्षित होंगें? अपराध और अपराधी दोनों इसी समाज से या कहिये हमारे उत्तरदायित्वों को पूरा ना कर पाने के कारण पैदा होते हैं. इन्हें रोकने के लिए प्रयास भी हमें ही करने होंगें.

इन प्रयासों को मिलकर करें और जिन्दगी को आसान बनाएं. हम सब अपने कामों के साथ इस मंच पर आयेंगें और अपनी शैक्षिक योग्यता में उन्नति के साथ व्यवसायिक लाभ भी कमायेंगें. नेतृत्व के गुणों के विकास के साथ आर्थिक लाभ और बच्चों के लिए एक उन्नत भविष्य अगर ये सब मिलेगा तो कोई क्यों ना इस मुहिम से जुड़ेगा?

देश ही नहीं दुनिया के बड़े से बड़े संगठन हमने जुड़ना चाहते हैं, उत्तरप्रदेश में लखनऊ, कानपुर के साथ ५ अन्य स्थानों, बिहार से पटना, मोतिहारी और ७ अन्य स्थानों, उत्तराखंड में करीब ५ स्थानों, मध्यप्रदेश में २ स्थानों, महाराष्ट्र में मुंबई और पूने, कर्नाटक में बंगलोर, गुजरात में अहमदाबाद और साबरमती, प०बंगाल में कोलकाता, आसाम में सिलचर के साथ दुनिया के चार बड़े व्यवसायिक घराने हमारी मुहिम से समानांतर जुड़े हैं. इसके अलावा विश्व के तमाम देशों में समान सोच के १२ से ज्यादा संस्थान और संगठन इस मुहिम में हमारे साथ जुड़ रहें हैं. प्रवासी भारतीयों की एक बड़ी आबादी जो दुनिया के देशों में नेतृत्व कर रहें हैं हमारी इस मुहिम का समर्थन कर रहें हैं.
क्या लाभ है आपका क्यों जुड़ें आप इससे? ये सवाल उठना लाजमी है. क्या आप अकेले किसी मुहिम को चला कर मंजिल तक ले जा सकते हैं. हमें अपने घर को चलाने के लिए तमाम प्रकार की मदद चाहिए. इसीलिये किसी संगठन की सफलता भी उससे जुड़े लोगों से होती है. लाभ दीर्घकालिक लाभों की बात करें तो ये संघर्ष है ही आने वाली पीढी को जीने के लायक समाज देना. इसके अलावा हम सभी कहीं ना कहीं अपने त्ताकालिक स्वार्थों से जुड़ें हैं, हमारी इसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए संस्थान हमें कई प्रकार की सुविधाएं और आर्थिक लाभ करवाएगा. संस्थान जहाँ हमें अपने कार्यों और बिजनेस को बढाने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म देगा वहीं बच्चों के लिए शानदार शिक्षा की व्यवस्था भी करने जा रहा है. जिसमें आपके बच्चों को कम खर्च पर विश्व स्तरीय कोचिंग दी जायेगी. इसके अलावा समय-समय पर कई विशेषज्ञों को बुलाकर विशेष सलाह और काउंसलिंग करवाई जायेगी. इसके अलावा जो लोग अपनी शिक्षा को बढ़ाना चाहते हैं उन्हें सभी कोर्सों और रोजगार की जानकारी मुहैया करवाई जायेगी और कोर्स से सम्बंधित पूरी सहायता भी दी जायेगी. संस्थान कई कोर्स खुद भी चला रहा है, इन सभी कोर्सों को संस्थान से जुड़ा कोई भी सदस्य या कोई अन्य कर सकता है.
आपका स्वागत है इस मुहिम से जुड़ें और कल को सुरक्षित और सफल बनायें. कल शायद आप इस मुहिम से नहीं जुड़ पायेंगें. क्योंकि हम इन्तजार करने वालों के लिए रूक नहीं सकते हैं.

  • इन्तजार करने वालों को सिर्फ वो मिलता है जो आगे बढ़ने वालों ने छोड़ दिया था. 

Institute of Generation Education and Empowerment is completely a volunteer organisation. We are not depend upon any government aid. It’s our effort so we make it self. We are the team of winners. 

Contact us: 
Mobile: 8586081173/8595089669 Mail: igee.info@gmail.com Visit: mantraedu.blogspot.com 

Separate Web portal for IGEE is under construction will be available in 5 Days.
Our Media Partner: Insight Story
Mantra iit: A Place for Preparation IIT/JEE
Join The Move Towards Developed India with us