Saturday, April 7, 2007

Euthanasia दया मृत्यु

दया मृत्यु यानि Euthanasia एक ऐसी मौत है जो इन्सान खुद के लिए मांगता है। दुनिया के कई देशों में इसे बकायदा कानूनी मान्यता प्रदान है। जब इन्सान अपने जीवन से परेशान हो जाता है तो वह अपने लिए मौत कि मांग कर सकता है। लेकिन इसकी आड़ में आत्महत्या को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। डाक्टर खुद अपनी मर्जी से किसी के लिए मौत का इंतजाम नहीं कर सकता है। दया मृत्यु में मरीज की इच्छा के चलते ही उसे मौत दीं जा सकती है। इस बारे में हम अपके विचार आमंत्रित करतें हैं। अपने विचार हमें E-mail geetedu@gmail.com पर भेंजे। सर्वश्रेष्ठ विचार को प्रकाशित किया जाएगा और मुफ़्त कोचिंग दीं जायेगी।

No comments: